महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एरविन अस्पताल में शनिवार को कोरोना से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है. इससे राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया है.
राज्य में 490 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुंबई सहित राज्य के 241 इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई सहित सूबे के शहरों में कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अमरावती के एरविन अस्पताल में तकलीफ होने की वजह से एक मरीज को दो अप्रैल को भर्ती कराया गया था. उसी दिन उस मरीज की मौत हो गई थी. शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तब्लीगी मरकज की वजह से 25 फीसदी से ज्यादा मरीज बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई में 278, पुणे में 70, सांगली में 25, मुंबई छोड़कर अन्य नगर निगम क्षेत्रों में 55, नागपुर में 16, यवतमाल में 4, अहमदनगर में 20, बुलढ़ाणा में 5, सातारा में 3, औरंगाबाद में 3, कोल्हापुर में 2, रत्नागिरी में 2, सिंधुदूर्ग, गोदिया, जलगांव, नासिक, उस्मानाबाद व वासिम में एक-एक व गुजरात के एक कोरोना पाजीटिव का मुंबई में इलाज जारी है.
मुंबई सहित राज्य में 241 क्षेत्रों को सील किया गया है. इनमें वर्ली कोलीवाड़ा, लालबाग, धारावी, तिलक नगर, चेंबूर, चार बंगला, दहिसर, मीरा रोड आदि इलाके शामिल हैं.