Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to follow us on Google News
राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का प्रबंधन सम्भालने वाली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष (सदर) एवं उपाध्यक्ष (नायब सदर) पद पर एकराय से निर्विरोध निर्वाचन हुआ । पुष्ट जानकारी के मुताबिक अमीन पठान की एक बार फिर सदर के लिए ताजपोशी कर दी गई।
वे लगातार चौथी बार दरगाह कमेटी के सदर चुने गए जबकि नायब सदर के रूप में मुन्नवर खान का चुनाव किया गया।दोनों ही पदों पर राजस्थान के नुमाइंदे काबिज हुए। पठान कोटा से आते हैं तो मुन्नवर जयपुर के बताए जा रहे हैं।
दरगाह कमेटी की आज नई दिल्ली स्थित स्टेट वक्फ कौंसिल सभागार में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसमें उक्त चुनाव के साथ साथ वर्ष 2020-21 का लेखा जोखा व वर्ष 2021-22 का बजट पारित होना है।
बैठक में जैसा की माना जा रहा था कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पसंद से पठान की एकबार फिर ताजपोशी होगी और ऐसा ही देखने को मिला। नकवी की पसंद से ही अमीन पठान सदर तथा मुन्नवर खान नायब सदर बनाए गए।
इससे पहले कमेटी के रिक्त चल रहे एक सदस्य के रूप में बीती रात जावेद मजीद पारेख को नियुक्ति देकर कमेटी की सदस्यता पूरी की गई। नौ सदस्यों वाली इस कमेटी ने ही आज एकमत होकर अमीन पठान को दरगाह कमेटी की बागडौर सौंपी।