
स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को RTE प्रवेश के लिए भुगतान करेगी 2 करोड़ रुपए
मुंबई : स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है. कि महाराष्ट्र सरकार अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम कोटे के तहत 25 प्रतिशत से अधिक के बकाया के लिए 2 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. यह बात उन्होंने मंगलवार को मुंबई में महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टीज एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कही थी.
उन्होंने इन स्कूलों को इस बात पर ध्यान देने को कहा है कि स्कूलों में मराठी को क्षेत्रीय भाषा के रूप में पढ़ाया जाए. वहीं अंग्रेजी को एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में बच्चों को पढ़ाया जाए. इस समारोह में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू, उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत और राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष सचिन अहीर भी शामिल थे. साथ ही वहां उपस्थित मंत्रियों ने महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टी एसोसिएशन (एमईएसटीए) के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर एक चार्टर पेश किया.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List