
बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमले के बाद भड़के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, दी ये चेतावनी
पुणे: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है.
फडणवीस ने कहा कि किरीट सोमैया ने आधिकारिक रूप से पुलिस को सूचित किया था कि वो खार पुलिस स्टेशन में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा से मिलने आ रहे हैं.
पुलिस स्टेशन में मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने पुलिस को बताया कि बाहर शिवसैनिकों द्वारा उन पर हमला होने वाला है.
इसलिए पुलिस स्टेशन के बाहर से भीड़ हटाई जाए, लेकिन पुलिस ने भीड़ नहीं हटाई और उन पर हमला हुआ.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
किरीट सोमैया को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है,
इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं दे पा रही है.
देश की सबसे बेहतरीन पुलिस फोर्स महाराष्ट्र में दबाव तंत्र के नीचे महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार के नौकर की तरह की तरह काम कर रही है.
वहीं नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्तारी पर फडणवीस ने कहा कि जमानत मिलने के बाद भी रात के समय किसी भी महिला को कैद में नहीं रख सकते हैं,
लेकिन कानून को पैरों तले रौंदकर उन्हें थाने में रखा गया, यह बहुत ही गंभीर मामला है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List