
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले सामने आये
मुंबई:महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,77,901 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,47,843 बनी हुई है।
यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 995 है।
राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 155 नए मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।
विभाग ने बताया कि दिन में 172 लोग महामारी से स्वस्थ हुए और इस प्रकार राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,29,063 हो गई है।
विभाग के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान राज्य में आए कुल 169 नए मामलों में 120 मामले मुंबई महानगर क्षेत्र के हैं जिसके तहत मुंबई शहर, ठाणे, नवी मुंबई और आसपास के इलाके आते हैं।
बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List