
राहुल गांधी ने सरकार पर किया हमला
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है.
राहुल ने अपने ट्वीट में घरेलू सिलेंडर के दामों की तुलना की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दौर में 2014 तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 827 रुपये की सब्सिडी के साथ 410 रुपये थे, जबकि 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार में 999 रुपये से अधिक है और सब्सिडी भी शून्य है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल के दो सिलेंडर की कीमत के बराबर आज एक सिलेंडर की कीमत है. केवल कांग्रेस गरीब और मध्यम वर्गीय भारतीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है. यह हमारी आर्थिक नीति का मूल है.
बता दें कि शनिवार से तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से भारत में हुई मौतों के आंकड़े को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने WHO की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत मे कोरोना से 47 लाख भारतीयों की मौत हुई, न कि भारत सरकार के मुताबिक 4.8 लाख लोगों की. राहुल ने कहा, साइंस झूठ नहीं बोलता है. दरअसल, राहुल गांधी ने WHO की कोरोना से दुनियाभर में मौत को लेकर जारी रिपोर्ट का जिक्र कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. TAGS
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List