
माही विज को मिली रेप की धमकी इस मामले में मुंबई पुलिस की मदद ली
मुंबई:ऐक्ट्रेस माही विज की कार को हाल ही एक शख्स ने न सिर्फ टक्कर मारी बल्कि गाली-गलौज करने लगा और रेप की धमकी तक दी। माही विज ने इस डरावनी घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। माही विज के साथ यह घटना 7 मई को हुई। उस वक्त वह कार में बेटी तारा के साथ मौजूद थीं। माही विज ने अब इस मामले में मुंबई पुलिस की मदद ली है।
माही विज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने उस शख्स की गाड़ी की नंबर प्लेट दिखाई है, जिससे उनकी कार को टक्कर मारी गई। साथ में माही विज ने लिखा है, ‘इस आदमी ने मेरी कार में टक्कर मारी, गालियां दीं और फिर रेप की धमकी देने लगा। उसकी वाइफ को गुस्सा आ गया और उसने कहा कि छोड़ दे इसको। मुंबई पुलिस मुझे इस आदमी को ढूंढने में मदद करे जोकि हमारे लिए खतरा है।’
मुंबई पुलिस ने माही विज के इस वीडियो को देख उनके ट्वीट पर तुरंत रिप्लाई किया। उनके ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘प्लीज अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाइए।’ माही विज ने अगले ट्वीट में बताया कि वह वर्ली पुलिस स्टेशन गईं, जहां उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया।
माही विज के साथ हुई इस घटना के बारे में जान फैंस का भी खून खौल उठा। उन्होंने ऐक्ट्रेस की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि वह बिल्कुल भी ऐसे लोगों को बर्दाश्त न करें।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो माही विज पिछली बार 2020 में ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आई थीं। 2019 में माही विज और पति जय भानुशाली बेटी तारा के पैरंट्स बने। बेटी के जन्म के बाद से ही माही विज ऐक्टिंग से दूर हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List