
पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने के आरोप में दो कबाड़ कारोबारी गिरफ्तार
ठाणे:महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो पुलिसकर्मियों को अपने गोदाम में बंधक बनाकर रखने के आरोप में दो कबाड़ व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कल्याण नगर के महात्मा फुले चौक (एमएफसी) थाने के दो पुलिसकर्मियों ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को रेल की पटरी चोरी होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोदाम का निरीक्षण किया था।
उन्हें रेल की कुछ पटरियां कबाड़ के अन्य सामान के नीचे पड़ी मिलीं। एमएफसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक होनमाने ने बताया कि जब पुलिसकर्मी परिसर की जांच कर रहे थे तब आरोपियों ने परिसर के अंदर दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर बंद कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने थाने से मदद मांगी, जिसने वहां कुछ कर्मियों को भेजा और दोनों पुलिसकर्मियों को करीब आधे घंटे के बाद बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाद में कबाड़ कारोबारियों शौकत शेख और इसाक भगवान को गिरफ्तार किया और मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को भी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List