
दिल्ली सरकार मुंडका घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी
दिल्ली सरकार मुंडका घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी। साथ ही घटना के न्यायिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन भी उनके साथ मौजूद रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है।
इसकी न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के नतीजे आने पर पता चलेगा कि घटना के पीछे अधिकारी या एजेंसी में से कौन जिम्मेदार है। केजरीवाल ने कहा कि गुमशुदा की रिपोर्ट करने वाले लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाया है। इमारत में लगी आग बहुत ही भीषण थी। कई शव इतने क्षत-विक्षत हो गए हैं कि अभी तक उनकी पहचान भी नहीं हो पाई है।
डीएनए आदि की जांच पूरी होने के बाद ही मृतकों की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने और घायलों को बेहतर इलाज देने का आश्वासन दिया। Also Read – देश-विदेश सहित छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरें…एक ही क्लिक में देखें Video वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुंडका में हुआ हादसा बेहद दु:खद है।
इस हादसे में कई लोगों ने अपनों को खोया है। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। हादसे में अभी तक 27 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर लिखा है कि मुंडका में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ घटना स्थल का दौरा किया, जहां भीषण आग लग गई थी। केजरीवाल ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें घटना स्थल तक ले जाया गया, जहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर घटना स्थल का दौरा किया। कुछ देर रूकने के बाद वह मौके से लौट गए। इस दौरान उनके जाने तक लोग नारेबाजी कर विरोध जताते रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List