
गोवंडी में आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
मुंबई : गोवंडी क्षेत्र के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के हद में वाक्य रोड नंबर 14 पर शनिवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को उतारा मौत के घाट शिवाजी नगर पुलिस ने पत्नी और उसके आशिक को किया गिरफ्तार पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान इरफान जमील खान के तौर पर हुई है वहीं आरोपी की पहचान नजरिया खातून व सदरे आलम के तौर पर हुई है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इरफान शराब का आदी था अपने घर परिवार का ख्याल नहीं रखता था जिसकी वजह से उसकी पत्नी एक कारखाने में काम करती थी वही उसकी दोस्ती सदरे आलम से हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई जिसकी भनक इरफान को लग गई इन्हीं बातों को लेकर इन पति पत्नी में झगड़ा हुआ करता था
वही सनीचर की रात के 2:00 बजे इरफान और सदरे आलम के बीच झगड़ा हुआ वही परेशान पत्नी ने इरफान के सीने में चाकू घोंप दिया जिसकी वजह से इरफान जख्मी हो गया इन दोनों आशिक और माशूक ने इरफान को नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इरफान को मुर्दा करार दिया वही इस बात की इतना शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन को दी गई पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद अफसर अस्पताल पहुंचकर लाश को अपने ताबे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी
पहले पुलिस ने इसको एडीआर के तहत मामला दर्ज किया था वही तफ्तीश के बाद एडीआर को सी आर मैं बदल दिया गया और आरोपी आशिक और माशूक को गिरफ्तार कर लिया गया शिवाई नगर पुलिस स्टेशन के अनुसार नाशिक और माशूक पर आईपीसी 302, 201, और 34 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List