
गोरेगांव में वरिष्ठ नागरिको को आश्रय उपलब्ध कराएगी मनपा, बनेगी 9 मंजिला इमारत…
Rokthok Lekhani
मुंबई : वरिष्ठ नागरिको को सुविधा मुहैया कराने के लिए मनपा ने बड़ा कदम उठाया है। मनपा ने गोरेगांव (पूर्व) में नेस्को पास वृद्धाश्रम बनाने का निणर्य लिया है जिस पर मनपा लगभग १४ करोड़ रूपये खर्च करेगी। मनपा प्रशासन गोरेगाव पश्चिम में नेस्को के पास एक ९ मंजिला बिल्डिंग बनाने का निणर्य लिया है।
इस बिल्डिंग के माध्यम से वृद्ध लोगो के सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस बिल्डिंग में 82 खाट वरिष्ठ नागरिको के लिए होंगे। यह प्रोजेक्ट दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सक़ाफ़ल होने के बाद मनपा मुंबई के हर जोन में एक वृधाश्रम तैयार रेगी। मनपा सहायक आयुक्त किरण दिघावकर (नियोजन ) ने बताया कि इसमें मेडिकल जांच के साथ साथ बुजुर्गो के लिए मनोरंजन के साधन, 24 घंटे पानी, वॉटर कूलर, पुस्तकालय, कैंटीन आदि की सुविधा होगी।यहां रहने वाले लोगों का हर पंद्रह दिनों में मेडिकल जांच की जाएगी ।
वरिष्ठ नागरिको को सभी सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि इसमें मुंबई पुलिस की भी मदद ली जाएगी। क्योंकि उनके पास ऐसे सीनियर सिटीजन की लिस्ट है जो अपने घरों में अकेले रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में ऐसे सीनियर सिटीजन की संख्या ज्यादा है जिनके परिवार से सभी सदस्य विदेश में रहते हैं, साल-दो साल वापस नहीं आते।
कई ऐसे हैं जिन्हें परिवार वाले साथ नहीं रखना चाहते। ऐसे लोगों के लिए वृद्धाश्रम काफी मददगार साबित होगा। इस वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ रहने, बुजुर्ग जोड़ों, अविवाहित बुजुर्गों के रहने की भी सुविधा होगी।मनपा प्रशसन ने वर्ष २०२२ २३ के बजट में वृद्ध नागरिको को सुविधा मुहैया कराने के लिए बजट में प्रावधान किया था। जिसके माध्यम से अब मनपा ने बिल्डिंग तैययर करने का निर्णय लिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List