
प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव को जारी किया समन…
On
Rokthok Lekhani
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता और मुंबई नगर निगम स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बुधवार पूर्वाह्न संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। किरीट सोमैया ने बताया कि यशवंत जाधव घर पर आयकर विभाग के छापे में मिले दस्तावेजों की जांच में साफ हुआ है कि जाधव ने दुबई पैसे भेजे थे।
इस मामले की जांच ईडी फेमा कानून के तहत कर रही है। यशवंत जाधव के साथी विमल अग्रवाल की भी छानबीन की जा रही है। इसी मामले में ईडी ने यशवंत जाधव को समन जारी किया है।
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

मुंबई के माहिम में इलाके ताजिया जुलूस 50 फीसदी से कम देखा गया । ताजिया ज्यादातर धारावी से आतेह है...
Comment List