
मुंबई पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की , पैगंबर पर विवादित बयान मामला
मुंबई : रजा एकेडमी ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिकायत कि । शिकायत के आधार पर मुंबई के पाइधोनी पुलिस थाने में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी FIR दरज की गई धारा 295ए, 153ए और 505बी के तह मामला दरज किया गया। बीजेपी प्रवक्ता पर एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पैगंबर मुहम्मद को विवादित बयान देने और दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल पैदा करने का आरोप लगा है.
उन्होंने पत्रकार नविका कुमार के शो में पैगंबर साहब पर टिप्पणी की थी। देखना है क्या मुंबई पुलिस पुलिस नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करती है । हाली में शरद पवार और उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिपणी करने पर गिरफ़्ती हुई थी । नूपुर शर्मा ने ख़ुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में ट्विटर के ज़रिए शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस को सूचना दी है.
उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते और धमकियों वाले कई ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, “मेरे परिवार और मुझे लगातार जान से मारने और सिर काटने की धमकियां मुझे मिल रही हैं. यह सब @zoo_bear (मोहम्मद ज़ुबैर का ट्विटर एकाउंट) के सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और नकली कहानी बनाकर माहौल ख़राब करने के उनके प्रयासों के चलते हो रहा है. कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं. कृपया ध्यान दीजिए.”
मोहम्मद ज़ुबैर पेशे से पत्रकार हैं, जो फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt News के सह-संस्थापक भी रहे हैं । नूपुर शर्मा ने दावा किया कि अपने आपको फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद ज़ुबैर ने मेरे एक टीवी डिबेट्स के मनमाने तरीक़े से एडिट किए गए वीडियो डाल कर मेरे ख़िलाफ़ गंदा माहौल बनाया है. और तब से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List