
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा…सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग जरूरी
Rokthok Lekhani
मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि सूबे में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से मास्क पहनना जरूरी है और लोगों को इसका पालन करना चाहिए।
राजेश टोपे ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य के मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही राज्य में नए कोरोना वेरियंट का भी खतरा बना हुआ है। इसी वजह से राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील समेत कुछ अन्य आदेश जारी किए हैं।
इसके तहत सरकार ने रेलवे, बसों, सिनेमाघरों, हॉल, कार्यालयों, अस्पतालों, कॉलेजों, स्कूलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की है। जिला और नगर निगम के अधिकारियों से कोरोना टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है। राजेश टोपे ने कहा कि आगामी 15 दिनों की हालात देखने के बाद राज्य सरकार कठोर निर्णय ले सकती है, इसलिए कठोर निर्णय टालने के लिए लोगों को खुद मास्क का उपयोग और कोरोना नियमावली का पालन करना चाहिए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List