
वडाला के कोरबा मीठागर में कलियुगी बेटों ने अपनी ही मां को उतार दिया मौत के घाट…
Rokthok Lekhani
मुंबई : प्रेम विवाह में जादू-टोने की मदद से रुकावट डाले जाने के संदेह में दो कलियुगी बेटों ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में वडाला पुलिस ने बड़े बेटे की प्रेमिका सहित दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है। इस हत्या में एक नाबालिग बेटे का भी समावेश है। वडाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद जाधव ने बताया कि निर्मला विजय ठाकुर की हत्या करने के आरोप में दो बेटे और बड़े बेटे की प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है।
निर्मला वडाला के कोरबा मीठागर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। निर्मला का बड़ा बेटा अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहता था लेकिन मां इसका विरोध कर रही थी। इसे लेकर मां से विवाद भी हुआ था, इसके कुछ दिन बाद ही बड़ा बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। तब उसे संदेह हुआ कि मां ने जादू-टोने की मदद से पूरे परिवार को अपने वश में कर लिया है, जिसके कारण शादी में भी रुकावट आ रही है। उसे यह भी संदेह था कि यह दुर्घटना भी इसी वजह से हुई है।
इस शंका के कारण बेटे ने ही मां की हत्या का प्लान बनाया। शुक्रवार की शाम को दोनों बेटे लोनावला घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले। उनके बाद निर्मला के पति भी काम पर चले गए। निर्मला रात के समय घर में अकेले ही थी, इसका फायदा उठाकर बड़े बेटे ने छोटे भाई और प्रेमिका की मदद से घर में घुसकर मां की हत्या की और फरार हो गए। शनिवार भोर में जब निर्मला के पति घर पर आए तो पाया कि निर्मला खून से लथपथ पड़ी हुई है। वडाला पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही निर्मला को तुरंत सायन अस्पताल ले जया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद वडाला पुलिस ने निर्मला के पति के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के बाद डीसीपी गीता चौहान ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मामले में वडाला पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सतीश पवार, महेंद्र कालधोखे, अशोक उगले एक टीम बनाकर जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य तर्कसंगत जांच करने के बाद पुलिस ने निर्मला के दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List