
मरीन लाइन्स और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच चलती लोकल में २० वर्षीय छात्रा के साथ सरेआम शैतानी
Rokthok Lekhani
मुंबई : मरीन लाइन्स और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच चलती लोकल के महिला डिब्बे में २० वर्षीय छात्रा के साथ सरेआम शैतानी किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा द्वारा पर्स नहीं दिए जाने पर एक चरसी ने उसके होंठ और नाक चबा लिए और चलती लोकल से उसे धक्का देने की कोशिश की। लेकिन छात्रा की हिम्मत और लोकल के यात्रियों की सूझ-बूझ से आरोपी को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब पीड़िता चर्चगेट रेलवे स्टेशन जाने के लिए प्रभादेवी स्टेशन से धीमी लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के महिला डिब्बे में सवार हुई। वह इस बात से अनजान थी कि आरोपी भी उसी डिब्बे में बैठा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कचरा बीनने वाला गोरेगांव स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने के बाद सांताक्रुज में महिला डिब्बे में चढ़ गया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) या जीआरपी पुलिस द्वारा बिना किसी रुकावट के मरीन लाइन्स तक लगभग ३० मिनट तक यात्रा करने में सफल रहा।
जैसे ही ट्रेन चर्नी रोड स्टेशन पहुंची, डिब्बे में पीड़िता सहित केवल दो महिलाएं थीं। चर्चगेट जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी महिला अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रही थी। ट्रेन के चर्नी रोड से गुजरने के बाद आरोपी स्थिति का फायदा उठाकर पीड़िता के पास जाकर बैठ गया। महिला को असहजता महसूस हुई तो वह उठकर दरवाजे के पास खड़ी हो गई। तभी आरोपी ने लड़की के साथ इस घटना को अंजाम दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List