
बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 23 की गई जान
Rokthok Lekhani
मुंबई: कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आए। 113 दिनों में यह पहली बार है, जब देश में संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दिल्ली, महाराष्ट्र (Covid Cases In Delhi And Maharashtra) इन राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गयी। वहीं महाराष्ट्र में लगातार केस बढ़ रहे हैं।
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,797 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.18 प्रतिशत रही। यह लगातार तीसरा दिन था जब दिल्ली में कोविड-19 के रोजाना मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गयी है जबकि लगातार चौथे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में हर दिन कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है, जिससे कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10 और कंटेनमेंट जोन चिह्नित हुए हैं। इन्हें मिलाकर एक्टिव कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 209 के करीब पहुंच गई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List