
भिवंडी एसटी डिपों के पास कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस मिले, युवक गिरफ्तार…
Rokthok Lekhani
भिवंडी : भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्तौल सहित पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। अवैध हथियार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने अवैध हथियारों की सप्लाई और बिक्री करण की जानकारी मिलने पर भिवंडी क्राइम ब्रांच को निर्देश जारी अवैध असलहों की सप्लाई की रोक थाम करने के लिए निर्देश जारी किया है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को एक्टिव कर शहर में जाल बिछाया। भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट – 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने विविध टीम तैयार कर अवैध रूप से रखे गये हथियार की शोध शुरू करवाया है। इसी दरमियान सचिन गायकवाड़ को खबरी द्वारा गुप्त सूचना मिली कि मालेगांव निवासी आकाश सुरेश हजारे (24) नामक व्यक्ति हथियार लेकर भिवंडी एसटी डिपों के पास स्थित पानी टंकी के पास आने वाला है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने भिवंडी एसटी डिपो के पास नाकाबंदी कर आकाश सुरेश हजारे नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस सहित 31 हजार 500 रूपये का मुद्देमाल जब्त किया गया। अवैध हथियार रखने के जुर्म में हजारे के खिलाफ निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर गायकवाड को गिरफ्तार कर लिया। अब आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List