
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में कैबिनेट मीटिंग में सरकार के आठ मंत्री शामिल नहीं हुए
मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में कैबिनेट मीटिंग में सरकार के आठ मंत्री शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक संकट पर कोई बात नहीं हुई. सूत्रों के मुताबिक आज उद्धव ठाकरे शिवसेना पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से बात भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
एकनाथ शिंदे और 40 विधायकों के बागी होने के बाद महाराष्ट्र में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. कुछ देर पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. जानकारी के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. बताया गया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. देर रात उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. बता दें राज्य में महाराष्ट्र सरकार राजनीतिक संकट से गुजर रही है.
महाविकास अघाड़ी के तीन दलों की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के विधायक बागी हो गए हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों की मांग है कि शिवसेना, बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाए.
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List