
बोरीवली पश्चिम आईसी कॉलोनी के तथाकथित समाजसेवक मॉरीस नरोना उर्फ मॉरीश भाई रेप और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार…
trong>Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई के बोरीवली पश्चिम आईसी कॉलोनी के तथाकथित समाज सेवक मॉरीस नरोना उर्फ मॉरीश भाई को एमएचबी पुलिस ने रेप और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता से 88 लाख की ठगी की गई और उसके साथ शारीरिक दुष्कर्म भी किया गया। ये ही नहीं फर्यादि के वकील गौरव चौबे ने यह भी आरोप लगाया है कि फर्यादि का अभद्र वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इसके अलावा फर्यादि और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसके बाद परिवार के साथ के लोगो ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला दर्ज होने के तथाकथित समाजसेवक मौरिस नरोना विदेश फरार हो गया। जिससे बाद कल पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार के बाद जांच कर रही है कि और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ये ही नही कोर्ट में पेसी के दौरान मॉरिस नरोना उर्फ मॉरिस भाई के गुर्गे पत्रकारों को धमकी देते नजर आए। इस मामले में फर्यादि के वकील का क्या मौरिस नरोना उर्फ मौरिस भाई के ऊपर क्या आरोप लगाया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List