
मुंबई के पास समुद्र में ONGC का हेलिकॉप्टर क्रैश, अब तक 6 लोगों को बचाया गया…
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई के पास बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है, जहां समुद्र में ONGC का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह 11.30 बजे की है. हादसे की जगह पर पहुंचे कोस्टगार्ड ने 6 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट सहित कुल 9 लोग सवार थे.
यहां राहत और बचाव का कार्य चल रहा है और ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब तक 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 ने 4 लोगों को बचाया है, जबकि एक व्यक्ति को ओएनजीसी रिग सागर किरण नाव ने बचाया है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया कि ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर मुंबई में समुद्र तट से पश्चिम की ओर 60 नॉटिकल माइल दूर समुद्र में जा गिरा. यह हेलिकॉप्टर जहां गिरा, वहां पास में ही ऑयल रिग सागर किरण नाव मौजूद थी. कोस्ट गार्ड के जहाज को घटनास्थल पर भेजा गया है और मुंबई से भी राहत कार्य के लिए एक जहाज भेजा गया है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List