
नई मुंबई : तलोजा फेज २ सेक्टर ३६ में अचानक क्रेन टूटने से चार मजदूरों की मौत
Rokthok Lekhani
नई मुंबई : तलोजा फेज २ सेक्टर ३६ में सिडको के प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य शुरू है। इस साइट पर कार्यरत क्रेन कातिल बनकर चार जिंदगियों को लील गई। बता दें कि निर्माण कार्य शुरू था, तभी अचानक क्रेन टूटने से चार मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। तलोजा पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज किया गया है। इसके अलावा सिडको की तरफ से मृतकों के परिजनों को सात-सात लाख रुपए और घायलों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही घायलों का उपचार बीजी शिर्वेâ कंपनी के माध्यम से करने की जानकारी दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार तलोजा सिडको के निर्माणधीन साइट पर हुई इस दुर्घटना में प्रकाश परसराम पावडे (४८), मारुति केनबा आनेवाड (४०) राजेंद्र गंगाराम रविदास (२२), पंकज भीमराय (२६) की मौत हो गई। इसके अलावा आलम साकीरे (२५), मोहम्मद सज्जत अली (२२) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है। सिडको के इस आवास का निर्माण बीजी शिर्वेâ कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में सिडको ने मृत मजदूरों के परिवार को सात लाख और घायलों को दो लाख रुपए का चेक बीजी शिर्वेâ के माध्यम से सौंपा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List