
बरसाती मौसम में सायन-धारावी में मनपा बना रही ८५० मीटर लंबा प्रकल्प…
Rokthok Lekhani
मुंबई : बरसाती मौसम में सायन स्टेशन और पूर्व में जमा होनेवाले पानी से अब स्थानीय लोगों को निजात मिलनेवाली है। मनपा धारावी में संत रोहिदास मार्ग पर ८०० मीटर लंबी पानी टंकी बना रही है। हाईटाइड के दौरान इसमें बरसात का पानी जमा होगा और पंपिंग के द्वारा उसे समुद्र में छोड़ा जाएगा। मनपा के अनुसार अब तक ८० प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
७३० मीटर लंबी पानी टंकी बनकर तैयार हो चुकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायन-माहिम के संत रोहिदास मार्ग के नीचे ही यह पानी की टंकी बनाई जा रही है। ४ मीटर चौड़े और २ मीटर ऊंचे पानी की टंकी को कुल ८५० मीटर लंबा बनाया जा रहा है। मनपा ने अब तक ७३० मीटर बना दिया है, जबकि १२० मीटर का काम ड्रेनेज लाइन में सुधार होने की योजना की वजह से प्रलंबित है। जल्दी इस बाकी काम को भी पूरा कर लिया जाएगा। इस पानी टंकी के बन जाने से गुरुनानक स्कूल और रेलवे ट्रैक के बरसाती पानी को हाईटाइड के दौरान यहां जमा किया जाएगा। बाद में इसे समुद्र में छोड़ा जाएगा।
बता दें कि सायन स्टेशन के आसपास ट्रैक पर और पूर्व इलाके में गुरुनानक स्कूल के आसपास बरसात का पानी बड़ी मात्रा में जमा होता है। ऐसे में वहां से वाहनों की आवाजाही और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके स्थायी हल के लिए वर्ष २०१६ में ही मनपा ने इस प्रस्ताव को मंजूर किया था और २०१८ में इस पर काम शुरू किया गया। धारावी के पीला बंगला के पास पंपिंग स्टेशन है। यहां से बरसाती पानी को पंपिंग के जरिए निकाला जाता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List