
तेलंगाना के जगतियाल जिले के एक व्यक्ति का मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र से अपहरण , 15 लाख रुपये की फिरौती
मुंबई: तेलंगाना के जगतियाल जिले के एक व्यक्ति का मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया है. जगतियाल के नंदागिरि में रहने वाले परिवार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. इस घटना से परिवार सकते में है. बताया गया कि अपहरण किए गए व्यक्ति का नाम शंकरैया है और बीते 22 जून को उसका अपहरण किया गया था. मामले में परिवार ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने मुंबई में पुलिस से संपर्क किया है.
हालांकि, मुंबई पुलिस अभी शंकरैया को ढूंढ नहीं पाई है. मामले में मुंबई पुलिस ने कहा है कि व्यक्ति की तलाश जारी है. वहीं, जगतियाल की पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस ने एक टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. उधर परिवार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें शंकरैया की एक तस्वीर भी भेजी है, जिसमें उन्होंने उसे हाथ पैर बांध कर लटका रखा है. परिवार ने बताया कि हम 15 लाख रुपये देने में समर्थ नहीं हैं और हमें डर है कि कहीं वे शंकरैया को जान से न मार दें. उनके बेटे हरीश ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे पिता को सुरक्षित घर लाने में हमारी मदद करें.
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List