
कल्याण रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा 40 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कल्याण : कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर आरपीएफ (RPF) द्वारा 40 लीटर देशी शराब (Country Liquor) (गांवठी दारू) के साथ एक आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया हैं। पकड़ी गई देशी शराब की कीमत 4000 रुपए बताई जा रही है। कल्याण जीआरपी (GRP) मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।
प्लास्टिक की थैली में मिला सफेद रंग का द्रव मिली जानकारी के अनुसार CIB/RPF कल्याण के पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा के निर्देशनुसार रेलवे में अवैध रुप से मादक पदार्थों के परिवहन पर निगरानी रखी जा रही थीं। CIB/RPF कल्याण टीम के उपनिरीक्षक G.S. एडले, ASI विजय इंगले, HC विजय पाटिल, HC ललित वर्मा, द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु गस्त के दौरान एक व्यक्ति को दो काले रंग के बैग में कुछ वजनी सामान लेकर लोकल ट्रेन में चढ़ते समय पकड़ा गया।
जिसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभय भास्कर मुंडे उम्र 26 वर्ष निवासी आगासन गांव राशन दुकान के पास आगासन रोड दीवा बताया बाद उक्त बैग में रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठिक ठाक जवाब नहीं देने पर सन्देह होने पर उक्त दोनों बैग को खोलकर देखा गया तो दोनों बैग मे सफेद रंग की प्लास्टिक की 02-02 लीटर की कुल 20 प्लास्टिक की बैग जिसमें सफेद रंग का द्रव पदार्थ पाया गया। उक्त बैग में रखे सफेद रंग के द्रव पदार्थ के बाबत पूछने पर उसने बताया की यह गावठी (देशी) शराब है।
जिसे वह जसई से आटो रिक्शा के द्वारा दीवा रेलवे स्टेशन तक लाकर दीवा से लोकल ट्रेन द्वारा शिवाजी मार्केट कलवा लेकर जा रहा था। इन धाराओं के तहत मामला दर्ज उक्त व्यक्ति द्वारा शराब का अवैध परिवहन करने का गुनाह कबुल करने पर पकड़े गये व्यक्ति को 40 लीटर गावठी शराब कीमत 4000/- रुपये के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु कल्याण जीआरपी पुलिस स्टेशन ठाणे को लिखित फिरयाद के साथ सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत जीआरपी पुलिस स्टेशन ठाणे के द्वारा आरोपी अभय भास्कर मुंडे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 851/2022 U/S-65 (अ), (ई) महाराष्ट्र दारू बंदी कायदा 1949 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
कोणार्क एक्सप्रेस से 13.310 किलोग्राम गांजा पकड़ा था इस मामले की जांच जीआरपी पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक 554 जाधव के द्वारा की जा रही है। कल्याण आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इसी टीम ने 4 जून 2022 कोणार्क एक्सप्रेस से 13.310 किलोग्राम गांजा पकड़ा था, जिसकी कीमत 1लाख 33,100 रुपए थी और 25 मई को 2022 को 1 करोड़ 1 लाख 55 हजार नकद और 9 लाख 14 हजार 8421 रुपए का सोना देवगिरी एक्प्रेस से पकड़ा था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List