
शरद पवार ने दावा किया कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी
On
मुंबई: महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे पर शरद पवार ने बड़ा हमला बोला है. फ्लोर टेस्ट से पहले NCP प्रमुख और सीनियर नेता शरद पवार ने दावा किया कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए. शरद पवार ने यह दावा NCP विधायकों और अन्य नेताओं से बातचीत के दौरान किया.
रविवार शाम को शरद पवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में बनी नई सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है. ऐसे में सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.’ पवार ने यह बात कही इसका दावा उन्हीं की पार्टी के एक विधायक ने बताया है. वह बोले कि पवार ने कहा कि शिंदे के साथ जो बागी विधायक हैं उनसे में बहुत से मौजूदा व्यव्स्था से खुश नहीं हैं. जैसे ही मंत्रालय बांटे जाएंगे तो सब बाहर आ जाएगा. इसका नतीजा यही होगा कि सरकार गिर जाएगी.
Post Comment
Latest News

४० दिनों बाद हुए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शिंदे गुट के विधायक संजय राठौड़ को फिर मंत्री बनाया गया...
Comment List