
भिवंडी में नहाने के लिए नदी में कूदने के बाद युवक पानी में समा गया…
Rokthok Lekhani
भिवंडी : भिवंडी में कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के बीच कामवारी नदी में तैरना एक युवक को भारी पड़ा। नहाने के लिए नदी में कूदने के बाद युवक पानी में समा गया। तकरीबन पांच घंटे की तलाश के बावजूद खबर लिखने तक पानी में डूबे युवक का कुछ अता-पता नहीं चल सका था। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
भिवंडी शहर के अवचितपाड़ा क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद आसिफ (१९) शुक्रवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ कामवारी नदी में नहाने के लिए गया था। मचान से उसने नदी में छलांग लगाई। उसके दोस्तों ने कुछ देर उसका इंतजार किया। अच्छा तैराक होने के बावजूद जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो वहां मौजूद उसके दोस्तों ने तुरंत इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।
परिजनों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों गोताखोरों को नदी में उतारकर युवक को ढूंढ़ना शुरू किया लेकिन घटना के ५ घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी में कूदने के बाद वह किसी पत्थर से टकरा गया होगा और पानी का जोरदार बहाव होने के कारण वह नदी में बह गया होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List