
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा… सुप्रीम कोर्ट का निर्णय तय करेगा देश में लोकशाही है या नहीं
Rokthok Lekhani
मुंबई : शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही पता चल सकेगा कि देश में लोकशाही जिंदा है या नहीं। राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है और कोर्ट से न्याय ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ विधायक शिवसेना छोड़ गये है, लेकिन महाराष्ट्र की जनता आज भी शिवसेना के साथ है।
संजय राऊत ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में शिंदे-भाजपा सरकार गलत तरीके से संविधान को ताक पर रखकर राज्य पर लादी गई है। इस गैर कानूनी सरकार को राजभवन का गलत इस्तेमाल कर महाराष्ट्र की जनता पर लादा गया है।
संजय राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अभी तक नहीं आया है, लेकिन कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि निर्णय उनके ही पक्ष में आएगा। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट का निर्णय महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश में लोकशाही के लिए महत्वपूर्ण है।
संजय राऊत ने बताया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लगातार शिवसैनिकों के संपर्क में है। साथ ही शिवसेना के युवा अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की ओर से आयोजित निष्ठा यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि सूबे की जनता शिवसेना के साथ है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List