
मुंबई में चार रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़तरी…
Rokthok Lekhani
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़तरी की गई है. महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में सीएनजी का दाम चार रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाया है. इसके साथ ही पाइप वाली प्राकृतिक गैस के दाम भी तीन रुपये प्रति मानक घनमीटर (प्रति इकाई) बढ़ाए गए हैं.
गैस वितरक कंपनी ने कहा कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह गैस कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट है. कंपनी दरअसल घरेलू गैस आवंटन में कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है. इस वृद्धि के साथ मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में CNG की कीमत चार रुपये बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो और PNG का दाम तीन रुपये प्रति इकाई बढ़कर 48.50 रुपये हो गया है.
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से घरेलू और आयातित प्राकृतिक गैस की कीमत में 110 फीसदी से अधिक की वृद्धि की थी. इसके बाद से सीएनजी और पीएनजी की कीमतें कई बार बढ़ चुकी हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List