
धारावी में शख्स का सास के साथ हुआ था झगड़ा, गुस्से में खुद पर चला ली गोली…
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई के धारावी इलाक़े से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख़्स का अपनी सास के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिससे ग़ुस्साकर उसने खुद के हाथ पर गोली चला ली. इस घटना में खैयाम्मोदीन मोईनुद्दीन सय्यद बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया. फिलहाल उसे मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि सय्यद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को 40 हज़ार रुपए दिए थे और उसी पैसे को लेने के लिए वो आया था. लेकिन इसी दौरान उसका अपनी सास और साले के साथ के साथ शाब्दिक विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि उसने सभी को गालियां देना शुरू कर दिया. और फिर गुस्से से आग-बबूला हुए सय्यद ने पहले अपने साले पर गोली चलाई.
हालांकि वो बच गया. इसके बाद जब वहां स्थानीय लोग बीच-बचाव करने पहुंचे को वह उनकी तरह भी बंदूक़ लहराने लगा. लेकिन इसी दौरान उसने खुद पर ही गोली चला ली. इस घटना में सय्यद ज़ख़्मी हो गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही धारावी पुलिस मौरे पर पहुंची और सय्यद को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. इस मामले में धारावी पुलिस ने सय्यद के ख़िलाफ़ IPC की धारा 307, 504 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List