
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने पेट्रोल-डीजल के घटाए दाम…
Rokthok Lekhani
महाराष्ट्र : मुंबईवासी जहां लगातार हो रही बारिश से बेहाल हो चुके हैं तो वहीं इस बीच शहरवासियों के लिए थोड़ी राहतभरी खबर आई है. दरअसल मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज हुई कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है. इसी के साथ मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है.
बता दें कि राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये की कटौती की है जबकि डीजल पर 3 रुपये कम किए गए हैं. सरकार के इस फैसले से जहां आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ सरकार पर 6 हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से मुंबई सहित महाराष्ट्र के तमाम शहरों में वाहन ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई थी लेकिन आज शिंदे सरकार फ्यूल के रेट कम कर दिए हैं. फिलहाल मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रती लीटर बेचा जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने पर अब इतने रुपये में मिलेगा तेल ?
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List