
१८ से ५९ साल के लोगों का मिल रहा बूस्टर प्रतिसाद...
People of 18 to 59 years are getting booster response...
मुंबई : सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर एक बार फिर से १८ से ५९ साल के लोगों के लिए टीके की खुराक नि:शुल्क कर दी गई है। इसके बाद से मुंबई समेत संपूर्ण राज्य में बूस्टर लेनेवालों की तादाद बढ़ गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक १० जुलाई से अब तक इस आयु श्रेणी में शामिल १०,१८,९७८ लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवाया है, वहीं अब तक सभी श्रेणियों में शामिल कुल ४२,९५,२८६ लोगों ने बूस्टर डोज लिया है।
उल्लेखनीय है कि निजी अस्पतालों में प्रीकॉशन डोज स:शुल्क दिया जा रहा था। इसके निजी अस्पतालों तक सीमित रहने से केवल मुंबई और पुणे जैसे शहरों में ही प्रीकॉशन डोज लेनेवालों की तादाद अधिक थी। इस बीच १८ से ५९ आयु श्रेणी में शामिल औसतन छह से सात हजार लोग बूस्टर ले रहे थे। हालांकि १० जुलाई से सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर नि:शुल्क दिए जाने के बाद से बूस्टर डोज लेनेवाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुन: वैक्सीनेशन को नि:शुल्क कर दिए जाने के बाद पहले ही दिन राज्य में ८४,९४८ लोगों ने बूस्टर डोज लिया था। इसमें मुंबई और ठाणे में प्रीकॉशन डोज लेनेवाले सर्वाधिक लाभार्थी हैं। रविवार को मुंबई में सर्वाधिक २०,२५६, ठाणे में १६,२५७ और पुणे में १६,०४० लोगों ने प्रीकॉशन डोज लिया है, जबकि राज्य के अन्य सभी जिलों में १० हजार से कम टीके लगे हैं, वहीं एक दिन में १,२३,४२० लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हिंदुस्थान ने रविवार को नया इतिहास रचा है। कोरोना को मात देने के लिए १८ जनवरी २०२१ से शुरू टीकाकरण अभियान ने २०० करोड़ वैक्सीनेशन को पार कर लिया है, वहीं २०० करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला हिंदुस्थान विश्व का दूसरा देश बन गया है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List