
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र का किया दौरा
Shiv Sena leader Aaditya Thackeray visits Kurla constituency
मुंबई : आम व्यक्तियों को असामान्य ताकत देने की शिवसेना की पहचान आगे भी कायम रहेगी, यह कहते हुए फिर से एक बार शिवसेना को खड़ी करें और बागियों को दिखा दें, ऐसा आह्वान शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने कल शिवसैनिकों से किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार के विधायक इसी भीड़ में बैठे हैं।
आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को बागी विधायक मंगेश कुडालकर के कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र में स्थित नेहरू नगर के शाखा क्रमांक-१६९ का दौरा करते हुए जनसभा ली। इस दौरान शिवसैनिकों को संबोधित करते समय अगला विधायक इसी भीड़ से होगा, ऐसी गर्जना करते हुए आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को सीधे चुनौती दी है। बागियों से कह रहा हूं, जिन्हें आना है उनके लिए दरवाजा खुला है अन्यथा इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करो और जीतकर दिखाओ, ऐसी खुली चुनौती भी आदित्य ठाकरे ने दी।
बीते दो-ढाई सालों में राज्य में राजनीति का समाजीकरण हो गया है। विश्व ने इसे नोटिस भी किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के मुखिया के तौर पर आगे आ रहे थे। शिवसेना का मुख्यमंत्री था, पक्षप्रमुख ही मुख्यमंत्री थे, फिर इसमें गलत क्या चल रहा था? यह सवाल आदित्य ठाकरे ने उठाया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List