
सीबीआई ने डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान बंधुओं लिया हिरासत में ...
CBI takes custody of former DHFL promoters Kapil and Dheeraj Wadhawan brothers
मुंबई : करोड़ों की संपत्ति की कीमत एक रुपए लगाने के आरोप में एनसीएलएटी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को फटकार लगाई थी। इस मामले में अब डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर वाधवान बंधुओं को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। यूनियन बैंक सहित १७ बैंकों के साथ डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान पर सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया था।
यह शिकायत एनसीएलएटी कोर्ट ने ४०,००० करोड़ रुपए की संपत्ति महज १ रुपए में पीरामल कंपनी को उपहार में देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के कंसोर्टियम को फटकार लगाई थी। इसी फटकार के बाद शिकायत दर्ज की गई थी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों की टीम डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान को मुंबई से दिल्ली ले गई।
सीबीआई अब डीएचएफएल के इन दोनों प्रमोटर को अदालत में पेश कर उनकी रिमांड ले सकती है। सीबीआई डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई से पूछताछ के दौरान वाधवान बंधुओं ने बताया कि जब उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित १६ बैंकों के साथ गड़बड़ियों, अनियमितताओं, बैंक अधिकारियों द्वारा अपनी खामियां छुपाने का मामला उठाया और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब उन पर फिर नया मामला दर्ज कराया गया है जबकि २ साल तक इस पर चुप्पी साधी गई थी।
गौरतलब है कि यस बैंक व डीएचएफएल घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय तथा सीबीआई कर रही है और इसी से जुड़े एक नए मामले में मुंबई के नामी बिजनेसमैन वाधवान बंधु सीबीआई की कस्टडी में हैं।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List