
फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से बंद मोबाइल बेचने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़...31099 मोबाइल जप्त
Crime branch busted gang selling closed mobiles through fake call centers... 31099 mobiles seized
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ऑनलाइन मोबाइल बेचने का काम करते थे,
ग्राहक जो भी मोबाइल ऑनलाइन पसंद करता था, उसे कुरियर के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाते थे, और कैश पेमेंट लेते थे, ग्राहक जब मोबाइल का बॉक्स खोलकर देखता था, तो उसके अंदर से बंद मोबाइल निकलता था,जो किसी भी काम का नही होता था,
क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों के साथ 31099 मोबाइल जप्त किए हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ 37 लाख 52,501रुपया बताई जा रही है,
सभी मोबाइल करीब 5 साल पुराने बंद और भंगार है, इन मोबाइलों का कहीं भी उपयोग नहीं किया जा सकता है।
पकड़ा गया गैंग मलाड में इन मोबाइलों को साफ सफाई करके अच्छे से न्यू बॉक्स में पैकिंग करके 4 से ₹5000 में ऑनलाइन बेचने का काम करते थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List