.jpeg)
जुग जुग जीयो को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई
Big update came out about Jug Jugg Jeeyoo
नई दिल्ली: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह स्टारर फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है. मेकर्स ने फिल्म को गुपचुप तरीके से रिलीज कर दिया है. इस बात को लेकर अब मेकर्स ने खुलासा किया, कि आखिर उन्हेंने ऐसा क्यों किया.
बिना अपडेट दिए फिल्म को किया रिलीज करण जौहर की हाल में ही रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'जुग जुग जीयो' को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है. आम तौर पर मेकर्स फिल्म को स्ट्रीम करने से पहले दर्शकों को जानकारी दे देते हैं, पर इस फिल्म के केस में उल्टा हुआ है.
फिल्म स्ट्रीम के बाद सितारों ने स्ट्रीम की जानकारी को साझा किया. वरुण धवन ने किया खुलासा अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म स्ट्रीम की बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि 'जुग जुग जीयो' मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है.
इसके साथ ही वरुण ने फिल्म के कलाकारों, टीम और दर्शकों से मिले प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि हम फैंस को सरप्राइज देना चाहते थे, इसलिए कोई अपडेट नहीं दिया गया. हमें दर्शकों से बहुत प्यार मिला है, जिसके हम आभारी हैं.
चुनौतीपूर्ण था किरदार वरुण ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि कुलदीप सैनी का किरदार उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई किरदार नहीं किया था. अभिनेता ने कहा कि- इस किरदार ने मेरे दिल में एक खास जगह बना ली है.
Related Posts
.jpeg)
Post Comment
Latest News

Comment List