
सोनू सूद के घर के बाहर खड़े लोगों की समस्या जानने निकले
Sonu Sood came out to know the problem of people who are outside the house
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के संकट के दौरान हजारों लोगों की मदद करते नजर आए. फिलहाल कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है लेकिन कलाकार अब भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं. आज भी वह अपनी पूरी क्षमता से लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. सोनू सूद के घर के बाहर का बताया जा रहा है।
वीडियो में लोग लंबी-लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी उम्मीदों के साथ अभिनेता से संपर्क किया। सोनू सूद ने बहुत विनम्रता से सभी की बात सुनी। वहीं एक छोटी बच्ची अपनी परेशानी बताते हुए इमोशनल हो गई, जिसके बाद सोनू ने उसके सिर पर हाथ रखकर मदद का वादा किया.इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स सोनू की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया है कि 'आप असली हीरो हैं'. वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें भगवान कहा। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर आप महान हैं।' इसके अलावा ज्यादातर लोग इस पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाकर सोनू पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List