
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही
Police raiding from place to place in search of Abbas Ansari, MLA son of Mukhtar Ansari
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। अब्बास अंसारी को पुलिस राजधानी लखनऊ, गाजीपुर, मऊ नई दिल्ली और नोएडा स्थित आवास पर तलाश रही है।
इस दौरान पुलिस आज लखनऊ के कैंट इलाके के एक अपार्टमेंट में छापा मारने पहुंची। बता दें कि वर्ष 2012 में लखनऊ के जिलाधिकारी ने अब्बास अंसारी के नाम डीबीबीएल गन का लाइसेंस जारी किया था। अब्बास अंसारी ने इस लाइसेंस को नई दिल्ली के पते पर स्थानांतरित करा लिया, लेकिन इसकी पूर्व सूचना थाना महानगर को नहीं दी।
इस सिलसिले में एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अभियुक्त अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 12 अक्टूबर, 2019 को इस मामले की एफआईआर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने थाना महानगर में दर्ज कराई थी। कोर्ट ने पुलिस द्वारा चार्जशीट लगाए जाने के बाद अब्बास अंसारी की अर्जी को खारिज कर दिया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List