
Katrina Kaif और Vicky Kaushal को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया
Mumbai Police arrested the man who threatened to kill Katrina Kaif and Vicky Kaushal within 24 hours
Katrina Kaif और Vicky Kaushal को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनविंदर बताया गया है, जिसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है। मनविंदर मुंबई में ही रहता है और कटरीना का फैन बताया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि क्या इस मामले में मनविंदर अकेला है या उसके साथ अन्य लोग भी हैं। मनविंदर ने ऐसा क्यों किया यह भी अब तक साफ नहीं है। बता दें, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के बाद अब कटरीना कैफ और उनके पति विकी कौशल को जान से मारने की धमकी मिली। यह मामला रविवार का है।
सुपरस्टार जोड़ी को सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात शख्स ने यह धमकी दी है। इसके बाद Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने मुंबई पुलिस को सूचना दी। सांताक्रूज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई। सलमान खान को भी मिली थी जान से मारने की धमकी पिछले दिनों एक चिट्ठी के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इसी धमकी भरे पत्र को लेकर शुक्रवा,र 22 जुलाई को सलमान खान ने मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात की थी। बॉलीवुड अभिनेता ने हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List