1.jpg)
गुजरात में जहरीली शराब ने ली ८ की जान...
Poisonous liquor took 8 lives in Gujarat...
भावनगर : पूर्ण शराबबंदी वाले गुजरात में शराब का आतंक सामने आया है। भावनगर में जहरीली शराब पीने से ४ की मौत हो गई है। वहीं ८ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी मरीज भावनगर के सरटी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब की यह घटना बोटाद जिले के रोजिद गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सभी बोटाद के रोजिद गांव के रहनेवाले हैं और सभी ने रविवार रात को शराब पी थी। बीमार लोगों में से ५ को बोटाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर ५ मरीजों को भावनगर के सर टी अस्पताल में रेफर किया गया है।
बोटाद पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब का शिकार हुए सभी लोगों ने रविवार की रात रोजिद के पास बसे नभोई गांव में जाकर शराब पी थी। सोमवार सुबह सभी को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। परिवार के लोग इन्हें अस्पताल ले गए।
दो लोगों की सुबह ही मौत हो गई थी, इसके बाद इलाज के दौरान एक-एक करके ६ और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमें नभोई गांव में शराब बेचनेवालों की तलाश कर रही है। गांव में उन लोगों की भी पहचान की जा रही है, जिन्होंने शराब पी थी। हालांकि अब तक नभोई गांव से कोई मरीज सामने नहीं आया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List