
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के जयकवाड़ी बाध से आज लगातार तीसरे दिन भी पानी छोड़ा गया
Water was released from Jayakwadi dam of Marathwada region in Maharashtra for the third consecutive day today.
औरंगाबाद : महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के नाथसागर जीवन रेखा कहे जाने वाले जयकवाड़ी बांध से लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी पानी छोड़ा जा रहा है। कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के जारी आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार पानी के तेज प्रवाह को देखते हुए जयकवाड़ी बाध से बुधवार को भी लगातार 29,000 क्यूसेक से अधिक प्रवाह से पानी छोड़ा जा रहा है। जयकवाड़ी बाध पिछले वर्ष 36.11 प्रतिशत की तुलना में 92.16 प्रतिशत भर चुका है।
बुलेटिन में बताया गया है कि एहतियात के तौर पर सिंचाई विभाग ने 25 जुलाई से ही पानी छोड़ना शुरू कर दिया है और आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकारियों ने बांध के 27 में से 18 गेट खोल दिए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित जिला प्रशासन ने जालना, बीड, औरंगाबाद और परभणी में नदियों के आसपास के गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List