
मुंबई के कांदिवली पूर्व में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Police arrested the accused who killed the youth in Kandivali East of Mumbai.
कांदिवली : मुंबई के कांदिवली पूर्व पोयसर इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया था, मुंबई पुलिस के जोन 12 के डीसीपी सोमनाथ घार्गे ने बताया कि 25 जुलाई को पुलिस को खबर मिली थी कि पोईसर इलाके में एक युवक का शव मिला है, घटनास्थल पर पहुंची समता नगर पुलिस ने देखा तो उसकी बॉडी पर जख्म का निशान था, जिसके बाद उसे तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मृतक का नाम दीपक राजभर है, जिसका उम्र 30 वर्ष है, रहने वाला बिहारी टेकरी पोइसर का था।
डीसीपी सोमनाथ घार्गे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी एक दूसरे को पहचानने वाले हैं, पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि 10 दिन पहले भी दीपक के साथ आरोपियों का मारपीट हुआ था और पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज की गई थी, उसी झगड़े को लेकर 24 जुलाई की रात को आरोपियों ने तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर मृतक को मौत के घाट उतार दिया फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List