
एक किलो वजनी किडनी स्टोन निकालकर धुळे डॉक्टर की टीमने रचा नया रिकॉर्ड
The doctor's team created a new record by removing one kilogram of kidney stone
On
ऑपरेशन करके किसान की किडनी से लगभग एक किलो वजन के एवं नारियल के आकार का किडनी स्टोन (मुतखडा) निकालकर धुले शहर के डॉ. आशिष पाटील और उनकी टीमने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। डॉ आशिष पाटील की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्ज करते हुए इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रेकार्ड द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
नंदुरबार जिले के किसान शेतकरी रमण चौरे ५० वर्ष के मूत्राशय में लगभग एक किलो वजनी किडनी स्टोन था। जिसके चलते उन्हें असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ता था । डॉ आशिष पाटील ने रमण चौरे की किडनी से एक किलो वजनी किडनी स्टोन निकालकर नया 'दोहरा रिकॉर्ड ' कायम कर दिया।
Post Comment
Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायक प्रकाश सुर्वे की दादगिरी सामने आई है। विधायक ने एक कार्यक्रम के...
Comment List