2.jpg)
प्रेग्नेंसी की अफवाह पर बोलीं करीना कपूर, 'मैं कोई मशीन नहीं...'
Kareena Kapoor said on the rumor of pregnancy, 'I am not a machine...'
करीना कपूर बीते कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें करीना और सैफ नजर आए थे। इस फोटो में करीना का वजन बढ़ा हुआ था और उनका पेट भी निकला हुआ था, जिसके बाद लोगों ने मान लिया था कि करीना कपूर तीसरी बार मां बनने वाली हैं। इस पर करीना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह सब पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक्स का असर है। वहीं, अब करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर खुलकर बात की है।
हाल ही में, करीना कपूर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने बताया कि वह जानती हैं कि सोशल मीडिया पर वह जो भी लिखती हैं या फिर शेयर करती हैं उस पर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया होती है। करीना ने कहा कि वो फोटो एडिट की गई थी। मेरा पेट प्रेग्नेंसी की तरह दिख जरूर रहा था और फोटो देखकर मैं भी हैरान रह गई थी। मैं 40 दिनों के लंबे वेकेशन पर गई थी। उन दिनों मैंने कितने पिज्जा खाए होंगे, ये बात तो मुझे भी नहीं पता। जब मेरा वजह बढ़ रहा था तब मैंने खुद को समझाया कि चिल करो तुम हो तो एक इंसान हो।'
करीना कपूर ने इस दौरान महिलाओं के बढ़ते वजन को किस नजरिये से देखा जाता है? इस पर भी सवाल उठाया है। अभिनेत्री ने कहा कि क्या मतलब है आपका कि वह प्रेग्नेंट है क्या? क्या उसे एक और बच्चा होने वाला है? आपको क्या लगता है कि मैं एक मशीन हूं? मुझे बच्चा करना चाहिए या नहीं, ये पूरी तरह मुझ पर छोड़ देना चाहिए।
करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को खारिज करने के लिए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जिस पर करीना कपूर ने कहा कि वो नोट मैंने इसी वजह से शेयर किया है। हम भी आप लोगों की तरह ही इंसान हैं। चीजें जैसी हैं वैसी ही रहने दीजिए। मैं हमेशा ईमानदार रहती हूं। जब मैं प्रेग्नेंसी के आठवें-नौवें महीने में थी तब भी मैंने काम किया है। मैं कोई भी बात छिपाने में विश्वास नहीं रखती हूं और न ही मैं हमेशा परफेक्ट हो सकती हूं। बता दें कि करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List