2.jpg)
भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन ने 40 करोड़ तक बढ़ा दी अपनी फीस?
After the success of 'Bhool Bhulaiyaa 2', Kartik Aaryan increased his fees by 40 crores?
कुछ हफ्ते पहले ऐसी खबरें आई थीं एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद फीस दोगुनी बढ़ी दी है। वह अब एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ की फीस मांग रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने अब तक इन खबरों पर डायरेक्टली कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब विस्तार से जवाब दिया है। Bhool Bhulaiyaa 2, 20 मई 2022 को रिलीज हुई थी और यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रही।
फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की, वहीं यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई। इसी के बाद से कुछ ऐसी खबरें आने लगी थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि एक्टर ने अपनी फीस 35-40 करोड़ कर दी है।
अब कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में कामयाबी के बाद फीस में बढ़त पर बात की है। Kartik Aaryan ने कहा कि कामयाबी के बाद फीस बढ़ाना एकदम सामान्य बात है, पर साथ ही यह इतनी भी नहीं होनी चाहिए कि किसी को यकीन ही न हो।
कार्तिक आर्यन ने बातचीत में कहा, 'डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स एक एक्टर के नाम पे, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, इनके और पूरी टीम के नाम पर फिल्म बिकती है। अगर वो प्राइस ज्यादा मिल रहा है उस टाइम तो सबका उतना प्राइस हाइक होना नॉर्मल है। अगर नहीं हो रहा है तो उसको उतना ही कम रखो। लेकिन उस फिल्म पे प्रेशर नहीं आना चाहिए, जब आप उस फिल्म को बना रहे हो। मैं उस बात में विश्वास करता हूं।'
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, 'अगर आपकी पिछली हिट फिल्म और डायरेक्टर या प्रोड्यसर या जो भी फिल्म से जुड़े हैं, उनकी सफलता की वजह से अगर उस फिल्म की पहले से ही टेबल पर एक कमाई हो रही है तो जाहिर है इससे सबको फायदा होगा। अगर उससे सबकी भलाई हो रही है तो उसमें कोई बुराई नहीं है।
लेकिन गलत तब हो जाता है जब फिल्म पे प्रेशर आता है। जब नंबर्स मैच नहीं करते और आप फीस बढ़ाते हो तो आप वहां गलत हो जाते हो। मुझे ऐसा लगता है कि आपको एक बैलेंस बनाने की जरूरत है। फीस में इतना भी हाइक न हो जाए कि वो एकदम अनरियल लगे। किसी को भी विश्वास न हो।'
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List