
मध्य प्रदेश के जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, 8 की मौत
Fire breaks out at private hospital in Madhya Pradesh's Jabalpur, 8 dead
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार की दोपहर को आग लग गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं पांच से ज्यादा गंभीर तौर पर घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के दमोह नाका क्षेत्र के शिव नगर में न्यू लाइफ अस्पताल स्थित है। इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अचानक आग लग गई और भगदड़ की स्थिति मच गई। कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई, सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव दल वहां पहुंच गया है।
जिलाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने बताया है कि इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हुई है, घायलों का उपचार चल रहा है। मरने वालों में पांच मरीज व तीन कर्मचारी है। आग नियंत्रण में है।
उन्होंने आगे कहा कि, इस हादसे की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों का उपचार जारी है।
इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव के लिए अग्निशमन दल, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया। राहत और बचाव दल ने हादसे का शिकार बने लेागों को अस्पताल इमारत से बाहर निकाला। घायलों को चिकित्सा महाविद्यालय उपचार के लिए भेजा गया है।
राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के संजीव गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि, सबसे ज्यादा नुकसान निचले तल और पहली मंजिल को हुआ है।
जबलपुर के डीआईजी आर. आर. एस. परिहार ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, पुलिस जवानों ने लोगों को बचने के लिए अपनी जान को भी दाव पर लगा दिया और लोगों को सुरक्षित बहार निकल कर अस्पताल भेजा गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से ह्रदय दुख से भरा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जबलपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मौत होने और बहुत से लोगों के हताहत होने का समाचार प्राप्त हुआ है यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List