
गिर जाएगी शिंदे सरकार, महाराष्ट्र में विश्वासघात मंजूर नहीं- आदित्य ठाकरे
Shinde government will fall, betrayal is not acceptable in Maharashtra: Aaditya Thackeray
महाराष्ट्र : शिवसेना की सहयोगी इकाई युवा सेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि एकनाथ शिंदे सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विश्वासघात मंजूर नहीं है, इसलिए इस सरकार का पतन तय है।
अपने कोंकण टूर के दौरान सोमवार को सिंधुदुर्ग में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह बात कही। ठाकरे ने आरोप लगाया कि शिंदे सरकार का ध्यान 'डर्टी पॉलिटिक्स' पर है, लोगों की भलाई पर नहीं है। शिवसेना प्रमुख व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र ने कहा कि महाराष्ट्र विश्वासघात को कभी बर्दाश्त नहीं करता है।
आदित्य ने कहा, 'ये पूरा राजनीतिक ड्रामा डेढ़ महीने चलने वाला है। सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी।' शिंदे सरकार पर हमला करते हुए आदित्य ने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार बारिश और बाढ़ आई है, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है। जून अंत में में बनी शिंदे सरकार में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री हैं।
शिंदे और शिवसेना के 40 विधायकों के विद्रोह के कारण पिछले महीने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। अब शिंदे गुट शिवसेना पर दावा कर रहा है और इसकी कानूनी लड़ाई अभी चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट में जारी है।
गलत कामों, महंगाई व बेरोजगारी की बात करने वालों का दमन
संजय राउत मामले का परोक्ष जिक्र करते हुए शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि जो भी कोई गलत कामों को लेकर आवाज उठाता है उसका दमन किया जाता है और उसे निशाना बनाया जाता है। देश में महंगाई व बेरोजगारी है, लेकिन इन लोगों का ध्यान सिर्फ राजनीति व अन्य दलों व उनके नेताओं को तोड़ने में है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने हाल ही में जो कहा, आपने सुना होगा। उन्होंने जानबूझकर ठाणे व मुंबई का नाम लिया, जहां हाल ही में निकाय चुनाव होंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List