
अवैध संबंध : पति ने पत्नी को तालाब में डुबाकर मार डाला
Illegal relationship: Husband kills wife by drowning her in a pond
मुंबई : पिछले सप्ताह एक ३४ वर्षीय महिला की हत्या कर सबूत नष्ट करने के आरोप में पति सहित तीन लोगों को उरण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पति को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। इस संदेह के चलते पति ने पत्नी को तालाब में डुबाकर हत्या कर दी।
उरण पुलिस ने दिव्या कटकरी (बदला हुआ नाम) की हत्या के आरोप में उसके ३५ वर्षीय पति, महिला के बहनोई और पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है। दिव्या कटकरी ने अपने पहले पति के निधन के बाद करीब ४ साल पहले विश्वास (बदला हुआ नाम) से दोबारा शादी की।
शादी के बाद विश्वास को संदेह होने लगा कि दिव्या का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। इस संदेह के कारण उसने पत्नी की हत्या करने का प्लान बना डाला। प्लान के अनुसार विश्वास ने पत्नी को शराब पिलाई और उसे उरण के जांभुलपाड़ा स्थित एक तालाब में धकेल दिया।
दो दिन बाद जब शव तैरने लगा और बदबू आने लगी तो विश्वास ने अपने छोटे भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला और तालाब के पास ही दफना दिया। कुछ दिन बाद दिव्या के चचेरे भाई को इस बारे में उसके दोस्त के माध्यम से पता चला। उसे संदेह हुआ कि यह हत्या की गई है। इसके बाद ही उसने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List