
नायगांव में पुल से फेंकने पर बच गया तो चाकु से घोंप-घोंपकर ले ली जान, दोनों आरोपी हुए अरेस्ट...
If he survived after being thrown from the bridge in Naigaon, he took his life by stabbing him with a knife, both the accused were arrested.
भायंदर : पकड़े जाने के डर से अपहर्ता अफजल मोहमद हनीफ अंसारी (22)- निवासी पूनम सागर, मीरा रोड और इमरान नूरहसन शेख (25) मुंशी कंपाउंड, काशीमीरा से अगवा करने के बाद मयंक ठाकुर (13) को नायगांव में पहले पुल से नीचे फेंक कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया और लंगड़ते हुए ऊपर आने लगा तो आरोपियों ने बड़ी क्रूरता से चाकू घोंप-घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
डीसीपी अमित काले ने दावा किया कि सिर्फ फिरौती के लिए ही बच्चे को अगवा किया था। उन्होंने बताया की आरोपी अफजल सैलून और इमरान गैरेज खोलना चाहता था। इसके लिए दोनों ने अगवा कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई । जिसके तहत अफजल ने बच्चे से दोस्ती गांठी और उसे मोबाइल फोन दिलाने और बाहर घुमाकर लाने के बहाने बाइक से नायगांव ले गए।
डीसीपी काले ने बताया कि बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी मीरा रोड आए और उसके परिवार वालों से मिले भी। उनसे फोन नंबर का आदान-प्रदान किया और मयंक का पता चलने पर उन्हें बताने का भरोसा भी दिया। बच्चे को छुपाने के लिए जगह न होने और पकड़े जाने के डर से घबराकर आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी।
बाद में बच्चे का सिम अपने मोबाइल में डालकर फिरौती मांगी। डीसीपी काले ने कहा कि अगवा करने के दो घंटे के भीतर ही आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी और 4-5 घंटे में पुलिस उन्हें पकड़ लिया। बच्चे की खोजबीन में पुलिस ने पूरी तत्परता और सक्रियता दिखाई थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List