
विरोध के बीच लाल सिंह चड्ढा का नया पोस्टर रिलीज
New poster of Lal Singh Chaddha released amid protests
मुंबई, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का नया पोस्टर रिलीज किया गया। यह पोस्टर तब आया जब सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है। इस पोस्टर में रात के समय करीना और आमिर बैठे नजर आ रहे हैं और आसमान में आतिशबाजी हो रही है। पोस्टर पर लिखा है- कदी कदी ही चमत्कार हुन्दे हैं जी!
मशहूर अदाकारा मधुबाला की बायोपिक पर विवाद शुरू हो गया है। एक्ट्रेस की बहन मधुर ब्रिज भूषण ने उन डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर भी निशाना साधा है, जो बिना परिवार की इजाजत के दिवंगत अभिनेत्री पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। मधुर का कहना है कि अगर किसी ने बिना इजाजत बायोपिक बनानी चाही तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगी।
पकंज त्रिपाठी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। मिर्जापुर के कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी इस सीरीज लीड रोल में नजर आए हैं। ये सीरीज अगले महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इस फिल्म की टक्कर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से होगी। इस फिल्म के बहिष्कार की भी मांग उठ रही है। जहां तक रक्षा बंधन के कलेक्शन की बात है तो अभी स्क्रीन काउंट की जानकारी नहीं आई है और एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है, इसलिए पहले दिन की कमाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List